व्यापारी बन्धुओं को आसानी से उद्योग स्थापित करने हेतु आॅनलाईन सिंगल विण्डो सिस्टम किया गया लागू-मा0 मंत्री रवीन्द्र जायसवाल

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार/प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र श्री रवीन्द्र जायसवाल जी ने आज नगर पंचायत ओबरा के कलश होटल में व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होने के कारण देश की अर्थ व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और हमारा देश आज पांचवें पायदान पर जा पहुंचा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में व्यापार करने हेतु एक अच्छा माहौल तैयार कर रही है, जिससे कि अन्य प्रांतों के व्यापारीगण उत्तर प्रदेश में आकर व्यापार करने के साथ ही कम्पनियां भी स्थापित कर रहे हैं और भारी संख्या में पूंजी का निवेश भी कर रहे हैं, जिससे कि जन मानस को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं और व्यापारिक गतिविधियों में काफी तेजी आयी है, जीरो टेलरेंस नीति को अपनाया जा रहा है, गलत कार्य प्रणाली में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है, उन्होंने कहा कि व्यापार करने व अपना उद्योग स्थापित करने हेतु व्यापारी बन्धुओं हेतु आॅनलाईन सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया गया है, जिसके माध्यम से वह अपने रोजगार को बहुत आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को बेहतर बनाने में व्यापारी बन्धुओं का अहम योगदान रहता है।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौंड़ ने उपस्थित व्यापारी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और व्यापारी बन्धुओं को व्यापार को बढ़ाने में कोई समस्या न हो, इसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने रोजगार को प्रांरभ कर सकता है और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। इस अवसर पर मा0 राज्य सभा सांसद श्री राम शकल, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक दुद्धी श्री राम दुलार गौंड़, मा0 विधायक चकिया श्री कैलाश खरवार,श्री अशोक चैरसिया क्षेत्रीय मंत्री (भाजपा), भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रूबी प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की संचालित योजनाआंे पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *