बरात से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराए, एक युवक की मौके पर ही मौत दूसरे घायल

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

बरात से घर लौट रहे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे घायल युवक की हालत गंभीर बनी है। घटना बुधवार रात रुद्रपुर-देवरिया मार्ग पर तिवई गांव के निकट हुई। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था। भलुअनी क्षेत्र के नकदह फुलवरिया गांव निवासी राम प्रसाद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तीनों बेटों में बड़ा लड़का लालबाबू 25 वर्ष मजदूरी कर परिवार चलाने में सहयोग करता था। बुधवार शाम वह एक रिश्तेदार कतरारी मझौली से रुद्रपुर कोतवाली के छपौली बरात गया था। बाइक पर लालबाबू के साथ उसके मौसी का बेटा विमलेश 26 वर्ष निवासी मिर्जापुर बरहज भी था। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रुद्रपुर-देवरिया मार्ग पर अचानक सामने चार पहिया वाहन के आ जाने से बाइक सवार संतुलन खो बैठे और बिजली के पोल से टकरा गए। सीने में गंभीर चोट लगने से लालबाबू की माैके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार विमलेश के सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। युवक की मौत की खबर गांव पर पहुंचते ही रात में कोहराम मच गया। मां लालमुनि देवी बेटे की मौत की सूचना सुनकर बेहोश हो गई। पत्नी आरती बार-बार अपने पति को याद कर बेजार होकर रोने लगी। मृतक के तीन साल की बेटी अनुष्का और एक साल का बेटा अभ्यांश है। लालबाबू के दो भाई आकाश और सत्यम भाई को खोकर दुखी थे। बुढ़ापे में पिता रामप्रसाद जवान बेटे की मौत से सदमे में था। गरीब कुनबे पर कहर टूटा देख और परिजनों की चीत्कार सुन कर लोगों की आंखें भर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *