बिजली कर्मियों को गोलबंद होकर युवकों ने पीटा, थाने मे दी तहरीर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

फाजिलनगर कस्बे में स्थित बिजली उपकेंद्र पर संविदा पर कार्यरत दो कर्मियों ने थाने में तहरीर दी है। उन लोगों ने क्षेत्र के कुचिया पिपरा गांव के निवासी एक युवक व उसके सहयोगियों पर गोलबंद होकर मारने-पीटने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। इन लोगों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

संविदा पर कार्यरत बिजली कर्मी राकेश प्रसाद व शब्बू आलम ने तहरीर में बताया है कि बुधवार की रात नौ बजे के आसपास वे लोग विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी पटहेरवा थाना क्षेत्र के उस गांव का एक युवक उपकेंद्र के अंदर जहां से विद्युत आपूर्ति होती है, आकर बैठ गया।

इसकी जानकारी उन लोगों ने जेई को दी तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका बताकर बाहर करने को कहा। अपने अधिकारी के आदेश के क्रम में उन लोगों ने बिजली चालू होने का हवाला देते हुए वहां से बाहर जाने को कहा। इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया। कुछ देर बाद उन लोगों को सूचना मिली कि मछली मंडी के पास फ्यूज उड़ गया है। इसके बाद शटडाउन लेकर उसे जोड़ने चले गए।

अभी वे दोनों फ्यूज ठीक कर ही रहे थे कि पांच से छह लोगों को साथ लेकर वह युवक पहुंच गया और उन दोनों की पिटाई कर दी। इससे शब्बू आलम का सिर फूट गया। राकेश को भी काफी चोटें आईं। बाद में इसकी सूचना उपकेंद्र पर दी तो अन्य विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचकर उन्हें सीएचसी पहुंचाए। इस संबंध में चौकी प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *