सफल समाचार
सुनीता राय
वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से होकर पूर्वाेत्तर रेलवे के तीन रूटों पर चल सकती है। इसके लिए पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है। गोरखपुर से लखनऊ, पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया लखनऊ और गोरखपुर से प्रयागराज रुट पर बंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
पूर्वांचल में गोरखपुर बड़ा केंद्र हैं। यहां से सैकड़ों ट्रेनें हर दिन आती-जाती है। हर ट्रेन का गोरखपुर में ठहराव भी है। यही कारण है कि पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन चाह रहा है कि इस रूट पर अधिक से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाए। रेलवे अधिकारियों की माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलनी तय है।
यही वजह है कि रेलवे बोर्ड की पहल पर वंदे भारत के रखरखाव को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। मानीराम में वंदे भारत के लिए एक अलग से वाशिंग पिट बनाने की तैयारी है, जिससे कि ट्रेन की साफ सफाई बेहतर तरीके से हो सके।