सफल समाचार
विश्वजीत राय
👉 सीएचसी के निरीक्षण के दौरान मौक़े पर उपस्थित डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों को दिए निर्देश।निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित।
👉 इस दौरान एसडीएम ने लेबर रूम,ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर आदि सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षक किया। जिसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। तथा मरीजों के रिकार्ड चेक किया।
👉 एसडीएम ने चिकित्सकों को हिदायत दी कि बाहर की दवाएं न लिखी जाएं, मुफ्त दवाएं अस्पताल से ही मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएं।
👉 सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर प्रभारी सीएचसी अधीक्षक से किया विस्तृत चर्चा। मौजूद चिकित्साकर्मियों को प्राथमिकता से लागू करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
👉 आवश्यक दवाईयों की जांच करते हुए स्टॉक रजिस्टर का किए मिलान। उपस्थित नही मिले फार्मासिस्ट,मरीजों को वार्ड ब्वॉय दवाई देते हुए मिले। एसडीएम ने लगाई फटकार
👉 सीएचसी परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने लिया जायजा,पूर्व में हुए मॉक ड्रिल का लिया रिकार्ड।
👉 निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे तीनों सफ़ाईकर्मी।सीएचसी परिसर में स्थित शौचालय की गंदगी देख नाराज हुए एसडीएम