आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत चयनित 300 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न सरकारी बसों के माध्यम से भेजा गया लखनऊ

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज भारत सरकार व उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र से चयनित 300 आपदा मित्रों में से चयनित 200 आपदा मित्रों/स्वयं सेवक के बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा संचालित 12 दिवसीय आवासीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जनपद से विभिन्न संस्थाओं एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाइड एवं गैर सरकारी संस्थाओं व स्वयं की इच्छा से इच्छुक अभ्यर्थी/जनपद के चिन्हित गोताखोर एवं नाविक सहित कुल 200 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न सरकारी बसों के माध्यम से लखनऊ के लिए भेजा गया है। उक्त कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण से जिला आपदा विशेषज्ञ श्री पवन कुमार शुक्ला व एसडीआरएफ से आए 2 जवान श्री मनोज कुमार, आरक्षी एवं श्री विश्वजीत यादव, आरक्षी के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया, प्रतिभागियों में जनपद के स्काउट गाइड के इंचार्ज श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र, श्री शुभम सोनी व राहुल यादव आदि अभ्यर्थी शामिल रहें। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, आपदा विशेष श्री पवन कुमार शुक्ला, टीम के सदस्यगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *