सफल समाचार अजीत सिंह
मा0 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 श्री सुर्य प्रताप शाही ने आज सर्किट हाउस सोनभद्र में उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद सोनभद्र में संभावित दौरा/भ्रमण कार्यक्रम के तैयारी सम्बन्धी उच्चाधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की, इस दौरान मा0 मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जनमानस के जानकारी हेतु विभिन्न विभागों के योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल कार्यक्रम स्थल के पास लगाये जाये, जिससे कि जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो और उसके प्रति जागरूक हो सके, कार्यक्रम स्थल के आस-पास बैरेकेटिंग, वाहन पार्किंग, पेयजल की समुचित व्यवस्था रखी जाये, जिससे कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।इसी प्रकार से मा0 मंत्री जी ने डायट परिसर उरमौरा में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के संभावित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, मैदान की लेबलिंग कराने तथा मैदान स्थल के आस-पास के झाड़ियों आदि को जल्द से जल्द हटाते हुए मैदान में उचित प्रबन्ध व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये। इस मौके पर मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौड़, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक दुद्धी श्री राम दुलार गौड़, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।