एनडीआरएफ ने ओबरा सीआईएसफ यूनिट ने साथ किया रासायनिक आपदा “मार्कड्रिल”

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा-केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई ओटीएचपीपी ओबरा में दिनांक 15.06.2023 को सुबह 10:00 बजे एन.डी.आर.एफ टीम तथा अन्य एजेंसियों के समन्वय से खतरनाक रासायनिक रिसाव, भवन का गिरना एंव बड़ी आग की दुर्घटना के संबंध में संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया।संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास के दौरान विधुत तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री राधे मोहन, केऔसुब ईकाई ओटीएचपीपी ओबरा के ईकाई प्रभारी श्री हृदय शंकर शर्मा, ओटीएचपीपी ओबरा के उप कमाण्डेंट श्री पी.के. सिन्हा, एन.डी.आर.एफ के उप कमाण्डेन्ट श्री प्रेम कुमार पासवान तथा एन.डी.आर.एफ की टीम, स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओबरा सोनभद्र के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में ओबरा तापीय परियोजना के अधिकारी और कर्मचारी तथा नजदीक की केऔसुब ईकाई अनपारा और पिपरी के बल सदस्य और केऔसब ईकाई ओटीएचपीपी ओबरा के बल सदस्य उपस्थित थे। एन. डी. आर. एफ टीम के द्वारा खतरनाक रासायनिक रिसाव, भवन का गिरना की स्थिती से निपटने के लिए संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।

जिसमे भवन के अन्दर और छत के उपर फसे कर्मचारियों को कैसे निकालना है कार्यवाही कर दिखाया गया तथा केऔसुब ईकाई ओटीएचपीपी ओबरा के अग्गिशमन शाखा केद्वारा बड़ी आग की दुर्घटना की स्थिती से निपटने के लिए संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। अंत में विधुत तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री राधे मोहन और केऔसुब ईकाई ओटीएचपीपी ओबरा के ईकाई प्रभारी श्री हृदय शंकर शर्मा के द्वारा संयुक्त मौक ड्रिल में सम्मिलित टीमो की डि-ब्रिफिंग की गई और सभी को संयुक्त मौक ड्रिल में सम्मिलित होने का सधन्यवाद देते हुए संयुक्त मौक ड्रिल अभ्यास के समापन की घोषण की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *