सफल समाचार गणेश कुमार
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल द्वारा दुद्धी ब्लॉक के गरदरवा ग्राम पंचायत में महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं को उचित सम्मान एवं रोजगार के अवसर दिलाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे दुद्धी ब्लॉक के सह-प्रभारी राज सिंह एवं मीडिया सह-प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा महिलाओं को उचित अवसर दिलाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम महिलाओं को बेटे व बेटी में फर्क न समझने के लिए अनुरोध करते है,फिर हम उन्हें घटते लिंगानुपात के बारे में भी बताते है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटा और बेटी में बिल्कुल फर्क न समझे क्योंकि बेटियां बहुत नसीब से होती है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का हर जगह लड़कियो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसलिए जरूरत है उन सभी लड़कियों को उचित अवसर प्रदान करने की तभी देश के प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपने को साकार किया जा सकता है। पंचायत इकाई के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार व महिला मंगल दल की सदस्य रीमा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे ब्लॉक में जितने भी स्वंय सहायता समूह हैं उनको डिजिटल बनाया जाए व डिजिटल मार्केटिंग के जरिये उनके उत्पादों को बेचा जाए जिससे उनको उनके उत्पाद का उचित मूल्य पूरे सम्मान के साथ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे अभिभावक युवा भारत ट्रस्ट के संयोजक सौरभ कान्त पति तिवारी के द्वारा लगातार प्रयास भी किया जा रहा है। जिसमे हम सभी को सहयोग प्रदान करना है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उक्त अवसर पर अनिता देवी,रीमा देवी,सरस्वती,सुरेंद्र कुमार,हरि ओम,अरुण कुमार,सूरज कुमार,रोहित कुमार,अजित कुमार,सुनील,कौशल,नैन लाल,सोनू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।