मारवाड़ी धर्मशाला में कराया गया सामूहिक योगाभ्यास

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सफल बनाने हेतु पतंजलि योग परिवार के तत्वाधान में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः 4:30 से 6:00 बजे राबर्ट्सगंज मारवाड़ी धर्मशाला बड़ौदा बैंक के पास स्थित योग कक्ष में सामूहिक योगाभ्यास (प्रोटोकॉल योगाभ्यास) कराया गया। इसके बाद प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व सुनील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में करें योग रहें निरोग नारे के साथ राबर्ट्सगंज नगर भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।सर्वप्रथम माता शीतला जी का दर्शन पूजन करने के बाद प्रधान पुजारी को माल्यार्पण व योग संदेश देकर 21 जून के लिए आमंत्रित किया गया तथा कहा गया कि आप सभी 21 जून को कचहरी परिसर स्थित पार्क में सपरिवार आकर योग पर्व मनावे तथा मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सोनभद्र अशोक यादव के विचारों को सुने।

आज के कार्यक्रम में दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत की गई तथा अनिल कुमार चौरसिया युवा योग साधक द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास कर दिखलाया गया।अंत में पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी द्वारा सभी योग साधकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रबि प्रकाश त्रिपाठी,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनिल कुमार चौबे, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी,किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहरदेव पांडेय, प्रमुख योग शिक्षक गोपालदास केसरी, पन्ना लाल सोनी , वरिष्ठ योग साधक विनोद कुमार मिश्र, चंद्र बहादुर सिंह, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार मिश्र ,रामसेवक पांडेय, डॉक्टर मनोज चौधरी, अशोक कुमार ,माता प्रसाद विश्वकर्मा ,राजू सोनी तथा सभी कक्षाओं के योग साधक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ने सभी नगर वासियों से सादर अभिवादन के साथ आग्रह किया है कि आप सभी नगरवासी अपने अपने परिवार के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु 21 जून 2023 दिन बुधवार को राबर्ट्सगंज कचहरी स्थित पार्क में प्रातः 4:30 से 6:00 बजे के बीच उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *