श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है जेएमडी में अवैध खनन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा /सोनभद्र। मानकों को दरकिनार कर श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है अवैध खनन जेएमडी खदान में। बताते चलें कि के पूर्व में कई बार तमाम समाजसेवी संगठनों एवं पत्रकारों तथा आसपास के रहवासियों ने शिकायतें की थी इन शिकायतों के आधार पर समय-समय पर जांच के उपरांत शमन शुल्क भी लगाया जा चुका है। ताजा खबरों में विगत 2 माह पूर्व इसकी सूचना समाचार पत्रों ने खबर प्रकाशित किए जाने के कारण खनन अधिकारी द्वारा जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने हेतु खान निरीक्षक श्री ईश्वर चंद्र को भेजा लोगों के अनुसार खान निरीक्षक द्वारा जेएमडी खदान को अवैध खनन करने के मामले में शमन शुल्क के रूप में 2700000 की रिकवरी काटी गई इस सूचना को पुख्ता करने के लिए जब खनन अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि जेएमडी खदान जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है पर कुछ कार्रवाई की गई है किन्तु पेपर कहीं रखा होगा देख कर बताएंगे किंतु आज तक कृत कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया और 2 माह पूर्व बंद हुई खदान पुनः धड़ल्ले से चलाया जा रहा है बावजूद इसके खनन अधिकारी द्वारा वर्तमान में जेएमडी में चलाए जाने की बात से अनभिज्ञता दिखाया गया। अब देखना यह है कि ऐसी खदानें जो पूर्ण रूप से अवैध है कब तक चल पाती हैं और इसके संरक्षण में सम्मिलित दोषियों पर तथा ऐसे निर्भीक खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई की जाती है।
अधिकारी मौन क्यों

मामला है तारकेश्वर नाथ केसरी एवं राजेश केसरी खदान का

ओबरा /सोनभद्र। मानकों को दरकिनार कर श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है अवैध खनन जेएमडी खदान में। बताते चलें कि के पूर्व में कई बार तमाम समाजसेवी संगठनों एवं पत्रकारों तथा आसपास के रहवासियों ने शिकायतें की थी इन शिकायतों के आधार पर समय-समय पर जांच के उपरांत शमन शुल्क भी लगाया जा चुका है। ताजा खबरों में विगत 2 माह पूर्व इसकी सूचना समाचार पत्रों ने खबर प्रकाशित किए जाने के कारण खनन अधिकारी द्वारा जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने हेतु खान निरीक्षक श्री ईश्वर चंद्र को भेजा लोगों के अनुसार खान निरीक्षक द्वारा जेएमडी खदान को अवैध खनन करने के मामले में शमन शुल्क के रूप में 2700000 की रिकवरी काटी गई इस सूचना को पुख्ता करने के लिए जब खनन अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि जेएमडी खदान जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है पर कुछ कार्रवाई की गई है किन्तु पेपर कहीं रखा होगा देख कर बताएंगे किंतु आज तक कृत कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया और 2 माह पूर्व बंद हुई खदान पुनः धड़ल्ले से चलाया जा रहा है बावजूद इसके खनन अधिकारी द्वारा वर्तमान में जेएमडी में चलाए जाने की बात से अनभिज्ञता दिखाया गया। अब देखना यह है कि ऐसी खदानें जो पूर्ण रूप से अवैध है कब तक चल पाती हैं और इसके संरक्षण में सम्मिलित दोषियों पर तथा ऐसे निर्भीक खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *