बग्घानाला रेलवे पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर पूर्ण रूप से लगा

Uncategorized

सफल समाचार अजीत सिंह

डाला सोनभद्र वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन-गढ़वा व चोपन-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बग्गानाला में बने पुल संख्या 382 के छतीग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों को बग्गानाला रेलवे पुल से गुजरने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बग्गानाला के पास स्थित रेलवे पुल तीन साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है और अभी दूसरा पुल निर्माणाधीन है। इसी दौरान पूर्व में निर्माण की गई पुल में दरार आ गई। जिसके संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को दिए गए पत्रक पर जिलाधिकारी ने रेलवे ब्रिज पर आई दरार को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बग्गानाला के पास रेलवे पुल से गुजरने वाली भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से मरम्मत/ निर्माण कार्य पूर्ण होने तक के लिए बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों का यातायात/आवागमन प्रभावित ना हो इसको लेकर बग्गानाला रेलवे से गुजरने वाली भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर डाला से गजराजनगर खनन क्षेत्र होते हुए पहाडी के रास्ते पहला मोड़ होते हुए डाला मार्ग के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *