सफल समाचार अजीत सिंह
मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के क्रम में आयोजित योग सप्ताह के छठे दिन कलेक्ट्रेट में योग शिविर का आयोजन आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0 जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, उप निदेशक कृषि श्री डी0के0 गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार दिनकर, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या समेत जनपद के अनेक अधिकारियों ने योग में उत्साह पूर्वक भाग लिया, योग कार्यक्रम का संचालन महिला पतंजलि की श्रीमती पूनम एवं व्यवहारिक प्रदर्शन योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि योग के माध्यम से हमारे अंदर शांति एवं ऊर्जा का संचार होता है, लोगो को योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम के अंत में लोगों को 21 जून को विशेष स्टेडियम तियरा में योग दिवस के आयोजित कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।