सफल समाचार अजीत सिंह
मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने आगामी 21 जून, 2023 को जिले में ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ मनाये जाने सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक की,उन्होंने कहा कि 21 जून, 2023 को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के मौके पर सभी प्रतिभागियों को सुबह 5.00 बजे आमंत्रित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, योग प्रेमियों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों आदि को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ 21 जून, 2023 को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाये जाने सम्बन्धी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाये, ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के पहले योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने सम्बन्धी बैठने/योग करने की जगहों को चिन्हित कर दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए योग के प्रतिभागियों को बैठने व योग करने के पर्याप्त जगह सेक्टरवार बनाने के साथ ही शुद्ध पेयजल, पार्किंग व्यवस्था तथा मेडिकल कैम्प आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि योग एक ऐसा साधन है, जिससे हर नागरिक बिना किसी खर्चें के निरोग रह सकता है, उन्होंने जिले के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियोें के साथ ही आम नागरिकों का आहवान किया है कि ‘‘करो योग, रहों निरोग‘‘ को अपनाकर बड़ी से बड़ी बीमारियों से बचने के साथ ही बेहतर तन्दुरूश्ती बनाये रखा जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग हर इंसान को करना जरूरी है। योग करने वाले लोग न जल्द बीमार होते हैं और ना ही उनके उम्र का पता चलता है, जिससे साबित है कि सबसे कम समय में बिना किसी खर्च के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग एक अच्छा माध्यम है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करे के लिए प्रेरित किया जाएगा, योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मंे भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप (Ayush Kawach app) अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, उक्त ऐप एवं वेबसाइट का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनसामान्य को अवगत कराया जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र, समाज सेवी श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, सहित ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘‘ की तैयारियों से जुड़े अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।