नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद स्तर, विभिन्न ब्लॉक, ग्राम व तहसीलों पर हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जनपद सोनभद्र के विशिष्ट स्टेडियम तियरा में मुख्य अतिथि मा0 राज्य सभा सांसद श्री रामसकल, विशिष्ट अतिथि मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल, एवं जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वहां उपस्थित नागरिकों ने भी योग गुरूओं के नेतृत्व में योग कर इसकी महत्ता और संदेश को स्थापित करने का प्रयास किया। विशिष्ट स्टेडियम तियरा में नागरिकों का उत्साह योग दिवस के प्रति कम नही था, सभी ने इसमें पूरे जोश और खरोश के साथ भाग लिया। इस मौके पर बोलते हुए मा0 राज्य सभा सांसद ने कहा कि योग करने से मन, बुद्धि और आत्मा तीनों का समन्वय होता है और हमारी दिनचर्या में शान्ति और सुकून रहता है, उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी को इस बात के लिए धन्यवाद अर्पित किया कि उन्होंने योग को सम्पूर्ण विश्व में स्थापित किया। इस मौके पर मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल ने कहा कि योग को वैश्विक रूप देने का कार्य हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया, साथ ही उन्होंने इसके द्वारा सम्पूर्ण विश्व को यह संदेश दिया कि इस भौतिकवादी युग में यह ‘‘योग‘‘ ही है जो व्यक्ति को स्वस्थ्य और तनाव मुक्त रख सकता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाने के लिए थीम ‘‘हर घर आंगन योग‘‘ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ हो सके, उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से आसन, प्रणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, स्वांस और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय श्री निखिल यादव, उप निदेशक कृषि श्री डी0के0 गुप्ता, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री सुशील सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप पटेल, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *