विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित पत्रावलियों का बैंकर्स ससमय गुणवत्ता पूर्ण करें निस्तारण-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सोनभद्र/दिनांक 21 जून, 2023। सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चलाये जा रहे अभियान के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो एल0डी0एम0 द्वारा बताया गया कि पीएमएसबीवाई एवं पीएमजेजेबीवाई से सभी को आच्छादित करने हेतु 01 अप्रैल 2023 से 30 जून, 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी बैंक अपने सेवा क्षेत्र/आवंटित ग्राम में कैम्प करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करें, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने हेतु सभी बैंक आवश्यक कार्यवाही करें, जिन भी बैंकर्स द्वारा ऋण जमा अनुपात व ऋण स्वीकृति में शिथिलता बरती जारही है, वह बैंकर्स अपनी कार्य पद्धति में सुधार लायें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जायेगा, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये, इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विभागवार/बैंकवार समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक शाखायें गुण दोष के आधार पर ऋण पत्रावलियों का निस्तारण करें ताकि लोगों को रोजगार मिल सके एवं जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों को उचित कारण के साथ ही वापस किया जाये, शाखा स्तर पर ऋण पत्रावलियां 15 दिन से अधिक लम्बित न रहे। आर0बी0आई0 के सहायक महाप्रबन्धक, प्रहलाद कुमार ने कहा कि मानक ऋण जमा अनुपात 60ः होना चाहिए। अतः बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण वितरण करें। बैठक में आर0बी0आई0 के सहायक महाप्रबन्धक, प्रहलाद कुमार, डीडीएम नाबार्ड आनन्द कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, एन0आर0एल0एम0 के डीएमएम एम0जी0 रवि, परियोजना अधिकारी डूडा, श्री रमेश उपाध्याय, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधि एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *