सफल समाचार अजीत सिंह
गुरमा सोनभद्र। मंगलवार की देर रात वाराणसी से विन्धयनगर जा रही थी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुडी घाटी के निचे दुसरे मोड से खाई मे जा पलटी इस हादसे मे रोडवेज बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गए इस हादसे के बाद यात्री चिख पुकार करने लगे घटना के बाद हड़कंप मच गया सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी एव राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा एम्बुलेंस एव निजी वाहन से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहा अपचार के बाद लगभग सभी घायलो को छुट्टी दे दी गयी। वही प्रशासन ने सभी यात्री को जानमाल की हानी नही होने पर राहत की सांस ली है।
कल दिनांक 20.06.2023 की मध्य रात्रि 01.15 बजे के आस पास विंध्यनगर डिपो बस संख्या UP 65 ET 9695 जो लगभग 30-35 यात्रियों को लेकर बनारस से शक्तिनगर जा रही थी आचनक रास्ते में बिल्ली मारकुंडी पहाड़ी के मोड़ के पास ब्रेक फेल हो जाने के कारण 100-150 फिट नीचे खाई में जा गिरी। तत्काल वायर लेस के जरिए up पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के माध्यम संबंधित क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर बस में फसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा घायल सभी यात्रियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोदय को प्राप्त सूचना के क्रम में मौके पर जिला आपदा विशेषज्ञ को घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया, तत्पश्चात कुछ ही समय में आपदा विशेषज्ञ द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की गई जिसमे किसी भी यात्री के मरने की पुष्टि नहीं हुई, 5- 7 यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई, जिनको तत्काल स्थानीय पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य भी अन्य बसों के माध्यम से हुआ। घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने स्वयं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज व पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि सहित जिला आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।