जिला विद्युत समिति की बैठक मा0 सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिला विद्युत समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल की अध्यक्षता में की गयी, बैठक में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के अन्तर्गत जनपद के लिए स्वीकृति धनराशि 132.44 करोड़ से कराये जाने वाले सुदृढ़ीकरण एवं लाईन हानि को कम करने एवं गुणवत्तायुक्त आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, इस दौरान मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल ने उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व शासन की मंशा के अनुरूप पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न ग्रामों/मजरों में जर्जर लाईनों का सुदृढ़ीकरण एवं लाईन हानि को कम करने, एवं गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में यह योजना लागू की गयी है। इस योजना के माध्यम से जर्जर/नंगे तारों को बदलकर ए0बी0 केबल लगाना, 11 के0वी0 लाईन के जर्जर पोल व तार को भी बदलना है, अतिभारित वितरण प्रवर्तकों की क्षमता वृ़िद्ध भी किया जाना है, इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बेहतर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और जन मानस को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, सभी अधिकारीगण, विद्युत आपूर्ति को बेहतर करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया जायेगा एवं जिन अधिकारियों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जायेगी, उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्राचार भी किया जायेगा, बैठक के दौरान प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गौंड़ ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की मंशा है कि जन मानस को निर्बाध तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी अधिकारीगण मिल जुलकर प्रयास करें और लाईन हानि को कम करने हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जायें, जिससे कि इस गर्मी के समय में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पडें और जनमानस की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के अन्तर्गत जनपद के लिए स्वीकृति धनराशि 132.44 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसके माध्यम से गांव/मजरों में सुदृढ़ीकरण एवं लाईन हानि को कम करने एवं गुणवत्तायुक्त आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की कार्यवाही की जानी है, उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जिन ग्रामों/मजरों में सुदृढ़ीकरण एवं लाईन हानि से सम्बन्धित कार्यवाही की जानी है, उसके सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण को भी अवगत करा दें, उन्होंने कहा कि जनपद में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे कि जनमानस को विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित समस्याओं का सामना न करना पड़ें और शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान मा0 जनप्रतिनिधिगण द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये है, और समस्याओं पर चर्चा की गयी है, इन सभी समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित अधिकारीगण ससमय कराना सुनिश्चित करेंगें। बैठक में मा0 विधायक घोरावल के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, मा0 विधायक सदर के प्रतिनिधि श्री विकास चैबे, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री दिनेश पियारा, अधीक्षण अभियन्ता श्री नीरज गोयल, अधिशासी अभियन्ता राबर्ट्सगंज, अधिशासी अभियन्ता पिपरी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *