प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0 राजस्व अनुभाग-11 लखनऊ के आदेशानुसार बाढ़/अतिवृत्ति की आपदा से निपटने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों के प्रबन्धन में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद के मुख्यालय में कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (स्वागत कक्ष) स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर-05444-223484 पर बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसके नोडल अधिकारी उमाशंकर गुप्ता, सहायक अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वितीय, राबर्ट्सगंज को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर-9450588279 है। कन्ट्रोल रूम में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को अपने कार्य के साथ ही संभावित बाढ़ की ड्यूटी 27 जून, 2023 से चक्रानुक्रम (रोटेशन) में लगायी जाती है। उन्होंने बताया कि 27 जून, 2023 को कन्ट्रोल रूम में प्रथम पाली के लिए नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के कैलाश कमार व स्वास्थ्य विभाग के महेन्द्र राम को प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक, द्वितीय पाली के लिए सहकारिता विभाग के त्रृषि कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अवनीश दूबे को अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक तथा तृतीय पाली के लिए लघु विंचाई विभाग के देवचन्द यादव को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 02.00 बजे तक ड्यूटी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि पुनः क्रमांक 01 से शुरू होकर अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी, इस कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी-सहायक अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वितीय राबर्ट्सगंज को प्रतिदिन प्राप्त सूचनाओं का निस्तारण अपने स्तर से करके उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *