“आपदा मित्र योजना” के अंतर्गत सोनभद्र जिले के युवाओं को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आपदा मित्र परियोजना के सफल
क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के 24 जनपदों में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार
राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण लखनऊ एवं राज्य आपदा मोचन बल के सहयोग से श्री मान जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत जनपद सोनभद्र से चयनित 300 आपदा मित्रों में से 200 आपदा मित्रों/स्वयं सेवक का चयन कर राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा संचालित 12 दिवसीय आवासीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14.06.2023 से 25.06.2023 तक में प्रतिभाग करने हेतु जनपद से विभिन्न संस्थाओं एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाइड एवं गैर सरकारी संस्थाओं व स्वयं की इच्छा से इच्छुक अभ्यर्थी/ जनपद के चिन्हित गोताखोर एवं नाविक सहित कुल 201 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कर समस्त प्रतिभागी आज दिनांक 26.06.2023 को विभिन्न सरकारी बसों के माध्यम से राज्य आपदा मोचन बल के विभिन्न जवानों (विश्वजीत यादव, मनोज कुमार व राहुल कनौजिया सहित) प्रातः 07:00 बजे संबंधित सभी प्रतिभागियों को लेकर जनपद सकुशल वापस पहुँची।उक्त सभी आपदा मित्रों को राज्य आपदा मोचन बल द्वारा उपलब्ध कराये गये पहचान पत्र व विभिन्न आपदा राहत बचाव उपकरण(टी-शर्ट, एक जोड़ी जूता, एक मच्छर दानी, एक चश्मा, लाइटर, चाकू, रेनकोट, प्राथमिक उपचार किट, टार्च, बैग, लाइफ जैकेट, हेलमेंट, ग्लब्स व पानी का बोलत आदि सामग्री) भी साथ में प्रत्येक आपदा मित्र को उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ एसडीआरएफ़ द्वारा सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया जिसके लिये परीक्षा करायी गई जिसके जनपद के आपदा मित्र दूसरा व तीसरा स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किए।जिला आपदा विशेषज्ञ श्री पवन कुमार शुक्ला द्वारा सभी आपदा मित्रों प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया की एसडीआरएफ़ द्वारा प्राप्त आपदा मित्र लिखा टीशर्ट व पहचान पत्र का कही भी ग़लत उपयोग नहीं करेंगे सदैव किसी भी आपदा या ज़रूरतमंद इंसान को बचाने या उनके अपेक्षित सहयोग हेतु प्रयोग में लाएँगे तथा जब जनपद से किसी आपदा की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाएगा तब इसका उपयोग करेंगे अन्यथा नहीं।ज़िला आपदा विशेषज्ञ द्वारा बताया गया की जनपद से शेष बचे 99 आपदा मित्रों का आवेदन प्राप्त हो चुका है, शीघ्र ही ज़िलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के उपरांत उन्हें भी चयनित कर प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। आपदा मित्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया की तिथि समाप्त हो गई है।आपदा मित्र प्रतिभागियों में शैलेंद्र कुमार मिश्र, श्री शुभम सोनी व राहुल यादव,साक्षी, सुनीता सहित कुल कुल 189 छात्र व 12 छात्राए सहित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *