सफल समाचार अजीत सिंह
उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार 27.06.2023 को कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय एम०एस०एम०ई० दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार की अध्यक्षता में लोक भवन, लखनऊ में आयोजित किये गये अन्तर्राष्ट्रीय एम०एस०एम०ई० दिवस का सजीव प्रसारण किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न एम०एस०एम०ई० के उद्यमी एवं उद्यमी एशोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी भी आयोजित की गयी।जिसमें उ०प्र० सरकार द्वारा जारी विभिन्न नीतियों/योजनाओं जैसे-एम०एस०एम०ई० नीति 2022 प्लेज नीति, एवं एक जनपद एक उत्पाद तथा मुख्यमंत्री सूक्ष्म दुर्घटना बीमा इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी एवं उद्यमियों को लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना,एम०एस०एम०ई० के अन्तर्गत आने वाली इकाईयों एवं पी०एम० स्वनिधी योजना के लाभार्थियों को कुल रू0 3.74 करोड़ धनराशि के चेक वितरण उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियो को बढ़ई, लोहार, दर्जी ट्रेड के उन्नत टूलकिट वितरण किय गया।इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबन्धक, इण्डियन बैंक, सोनभद्र,केनरा बैंक,सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बैक ऑफ बडौदा,यूको बैंक के प्रतिनिधि/शाखा प्रबन्धको के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।