विकास भवन में मनाया गया 17वां “राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस”

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 


जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय विकास भवन सोनभद्र में दिनांक 29 जून को 17वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया । भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रो० प्रशान्त चन्द्र महालोनिबिस के जन्म दिवस 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रो०महालोनिबिस के व्यक्तित्व एवं कृतिव पर प्रकाश डालते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी
श्री ओम प्रकाश यादव ने अवगत कराया कि प्रो० महालोनिबिस का आर्थिक योजना एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है। प्रो० महालोनिबिस को द्वितीय पंचवर्षीय योजना में महालोनिबिस प्लान” एवं भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के संस्थापक के रूप में जाना जाता हैं।
“सांख्यिकी दिवस की इस वर्ष की थीम “Alignment of State Indicator
Framework with National Indicator Framework for monitoring Sustainable Development Goals” है। उक्त थीम पर प्रकाश डालते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री निशान्त मिश्रा ने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों (SDG)नियमित अनुश्रवण के लिए राज्य विकास संकेतांकों (SIF) का राष्ट्रीय विकास संकेताकों(NIF) के साथ सुसंगत होना आवश्यक है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 तक SDG को प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है जिसके लिए आंकड़ों का सटीक एवं समयबद्ध अनुश्रवण आवश्यक है। जनपद सोनभद्र में भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित
स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास तथा बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बन्धित विकास संकेतांकों का मासिक अनुश्रवण किया जा रहा है। इस अवसर पर डा० शिवकान्त यादव, डा० अशोक कुमार, श्री बीरेन्द्र सिंह, श्री ओ०पी० कुशवाहा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *