सफल समाचार
आकाश राय
FIR-I.I.F.-I_31623011230327
दिनांक 29/6/23 को धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा चौराहे के समीप मां शारदा होटल पर रोटी पैक करवाने को लेकर युवक पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसका मुकदमा दर्ज है, इस घटना में शामिल सभी 4 मुख्य आरोपी
1.भरत लाल यादव होटल मालिक मां शारदा झलवा चौराहा
2.रवि यादव
3.राहुल यादव
4.रोहित यादव व एक महिला को धूमनगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अभी तक इन आरोपियों को न जीडी में दर्ज किया और न ही इनको जेल भेजा गया है । सभी आरोपियों को अभी तक थाने में बैठा रखा है । सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को छोड़ने को लेकर डील चल रही है ।