31 जुलाई तक चलेगा अभियान, 17 से घर-घर जाएंगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम जन जागरुकता और स्वच्छता से संचारी रोगों पर होगा वार

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

 

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

डीएम ने संचारी से बचाव की दिलाई शपथ
– स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम
– 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, 17 से घर-घर जाएंगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम

जनजागरुकता और स्वच्छता से संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ शनिवार को हुआ। जिलाधिकारी व सीडीओ ने सीएमओ कार्यालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीएम ने लोगों को संचारी रोगों से बचाव की शपथ भी दिलाई।
डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। इस कार्य में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं। वे जन-जन तक संदेश पहुंचाएं कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

सीडीओ रविंद्र कुमार ने कहा इंसेफेलाइटिस के कारण बड़ी संख्या में बच्चों को जान गंवानी पड़ती थी, लेकिन जब से स्वच्छता व्यवहार अपनाया गया और लोग जागरूक हुए तब से यह बीमारी खत्म होने लगी है। सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों पर बुखार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे लोगों को घर के नजदीक त्वरित इलाज मिल रहा है। यह जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए।
सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम को देखते हुए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा। लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। कहा कि शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं। बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से व स्वयं 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन करें और उससे अस्पताल जाएं। अपने मन से दवा का सेवन न करें।

इस दौरान डीपीओ कृष्णकांत राय, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. आरपी यादव, जिला मलेरिया अधिकारी आरएस यादव, डीसीपीएम डॉ. राजेश गुप्ता, एडीएमओ राजेश सुधाकर मणि सहित डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और पाथ संस्थाओं के प्रतिनिधि व सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *