शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में सरकार देती है ट्रिपल-सी के लिए 3,500 और ओ-लेवल के लिए 15,000 रुपये

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ओ-लेवल और ट्रिपल सी का कोर्स कर सकते हैं। यदि आप ओबीसी के छात्र हैं, तो वे इस कोर्स को निशुल्क कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए सरकार की तरफ से छात्र-छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में पूरी शुल्क संबंधित संस्था को उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए ओबीसी के छात्रों को सात जुलाई तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से मान्यता प्राप्त जिले में कुल तीन शिक्षण संस्थाएं हैं। इसमें से बाबू बृजबिहारी सिंह महाविद्यालय सहजवलिया में केवल ट्रिपल सी का कोर्स स्वीकृत है। जबकि जाब्स कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्ककिंग इंजिनियरिंग कॉलेज कसया और वत्स इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग इंफारमेशन टेक्नॉलाजी कसया में ओ-लेवल और ट्रिपल सी का कोर्स कराया जाता है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर इकनौरिया ने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से मान्यता प्राप्त जिला स्तर पर चयनित संस्थाओं में से ओवीसी के 12वीं के छात्र-छात्राएं कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रीपल-सी का कोर्स तीन माह के लिए होता है। चयनित छात्रों की 3,500 रुपये शुल्क प्रतिपूर्ति सरकार संस्था को भेजती है।
इसी तरह ओ-लेवल का कोर्स एक वर्ष का हाेता है। इस कोर्स करने वाले छात्रों के लिए सरकार की तरफ से शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में 1,5000 रुपये संबंधित शिक्षण संस्था को दी जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक 12वीं पास छात्र-छात्राएं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट backwardwelfareup.in http://obccomputertraining.upsdc.gov.in a wa लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन सात जुलाई तक स्वीकार किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *