सफल समाचार
विश्वजीत राय
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुदर्शन पुत्र रखु निषाद साकिन जंगल नौगावां आनन्द नगर थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 20 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 272/2023, धारा 60 आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।