Deoria News :- बुधवार को नगर पंचायत के मस्जिद वार्ड में नालियों की सफाई व्यवस्था और सड़क के उच्चीकरण के लिए महिला सभासद पति के साथ कीचड़ में धरने पर बैठ गई।

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

रुद्रपुर :- बुधवार को नगर पंचायत के मस्जिद वार्ड में नालियों की सफाई व्यवस्था और सड़क के उच्चीकरण के लिए महिला सभासद पति के साथ कीचड़ में धरने पर बैठ गई। सभासद के धरने पर बैठने के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया और बस स्टेशन से पुराना चौक पर नालियों की सफाई में भारी संख्या में कर्मचारी लगा दिए। ईओ के आश्वासन पर धरने पर बैठी महिला सभासद करीब दो घंटे बाद मान गई। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन पर वार्ड की सड़क के उच्चीकरण और नालियों की सफाई में अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
नगर के बस स्टेशन से पुराना चौक पर हर बारिश में जल भराव से लोगों की दुश्वारियां बढ़ जाती है। हल्की बारिश में भी नालियों का कचरा दुकानों में घुस जाता है। मंगलवार की रात बारिश में रास्ते पर बदबूदार कीचड़ फैल गया। बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची मस्जिद वार्ड की सभासद पुनीता देवी और उनके प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती कीचड़ में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि बरसात के पहले नगर पंचायत प्रशासन से कई बार नालियों के सफाई की मांग की गई। नालियों की सफाई गहराई से नहीं होने से जाम नालियां ऊफना कर सड़कों पर बह रही। बस स्टेशन से पुराना चौक तक सड़क के उच्चीकरण का कार्य एक साल से अटका है। वार्ड की समस्या को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। जलनिकासी का इंतजाम नहीं होने से बस स्टेशन से मंदिर मार्ग के बगल में पानी जमा हो रहा है। बस स्टेशन परिसर में जलभराव से दुर्गंध उठ रही है। सभासद के धरने को देख मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी सफाई कर्मचारियों से जाम नालियों को साफ कराने में जुट गए। ईओ ने कहा कि जाम नालियों को ठीक कराया जा रहा है। सड़क के उच्चीकरण कराने का कार्यवाही गतिमान है। जल्द ही सड़क को ऊंचा करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *