सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। पौधा खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा नर्सरी संचालक से 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नर्सरी संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के सबवट टोला के रहने वाले जय सिंह कुशवाहा गांव पर ही सब्जी, फूल व विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों की नर्सरी का संचालन करते हैं। बुधवार को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को हॉस्पिटल का डाॅक्टर बताते हुए कहा कि मुझे पहचानते नही हैं, मुझे 15 पौधे चाहिए। जिस पर नर्सरी संचालक ने पौधा उपलब्ध होने की बात बताई। इसके बाद उस व्यक्ति ने पौधों की कीमत पूछी, तो नर्सरी संचालक ने पंद्रह सौ रुपये बताए। जिसके बाद उसने एक रुपये खाते में ऑनलाइन भेज दिया। साथ ही उसने कहा कि मेरे लोग जाएंगे तो पौधा दे दीजिएगा। कुछ देर बाद उसने नर्सरी संचालक के खाते में गलती से 15 हजार रुपये भेजे जाने का एक एसएमएस भेज दिया। साथ ही उसने एक दूसरा मोबाइल नंबर सेंड करके पैसे वापस करने को कहा। इस बात पर नर्सरी संचालक को कुछ शक हुआ और उसने अपने मोबाइल द्वारा खाते का बैलेंस चेक किया तो 15 हजार रुपये डालने की बात फ्राॅड निकली। जिससे झल्लाए नर्सरी संचालक ने उसके मोबाइल पर कॉल बैक करके डांट-फटकार लगाई। साथ ही उसने इसकी शिकायत पुलिस से करने की कही। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। नर्सरी संचालक ने फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति का दोनों मोबाइल नंबर सहित पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।