प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई को शहर में आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि परिंदा भी पर न मार सके

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

सात जुलाई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह बुधवार को गोरखपुर पहुंच गए। रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस वालों को ड्यूटी के बारे में समझाया।
………………………
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई को शहर में आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि परिंदा भी पर न मार सके। गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम पूरी तरह से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के घेरे में होंगे।

……………………
गीता प्रेस के आसपास के 250 घरों की छतों पर से ईंट-पत्थर हटवा दिए गए हैं। छतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे। गीता प्रेस में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

……………………..
बुधवार को प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार ने अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षा प्लान की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों व पुलिस वालों को उनकी ड्यूटी समझा दी गई। उधर, दिल्ली से आए एसपीजी के अधिकारियों ने सोमवार से ही दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था अपने हाथ में ले रखा है। गीता प्रेस के सबसे करीब वाले दुकानों व मकानों पर एनएसजी की दो टीमों में शामिल चार जवान स्नाइपर के रूप में तैनात रहेंगे।

……………………….
एयरफोर्स स्टेशन से गीताप्रेस की दूरी 8.50 किलोमीटर है। इसमें 2.50 किलोमीटर सघन आबादी है। एयरफोर्स स्टेशन से गीताप्रेस तक सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद हो, इसको लेकर अधिकारी चार दिन से मंथन कर रहे हैं। बुधवार को एसपीजी के अधिकारियों ने गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा-व्यवस्था के तैयार खाका पर चर्चा करने के साथ ही उसी के अनुसार सारी तैयारी करने के निर्देश दिए।

…………………..

गीता प्रेस में एसपीजी टीम अपनी देखरेख में सारी तैयारी करा रही है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक यहां बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को एंटी ड्रोन को भी गीता प्रेस के पास सुरक्षा में लगा दिया गया। खबर है कि पुलिस बृहस्पतिवार को भी ड्रोन उड़ाकर छतों पर सुरक्षा का जायजा लेगी और तैयारी को आखिरी रूप दे देगी। एटीएस व एनएसजी के कमांडो भी गोरखपुर पहुंच जाएंगे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, आईजी जे.रविंद्र, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई आदि शामिल रहे।

दूसरे जिलों से बुलाए गए अफसर और जवान

सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अन्य जिलों से भी अफसर और पुलिस के जवानों को बुलाया गया है। आठ एसपी, 11 एडिशनल एसपी, 22 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 190 दरोगा, 1500 सिपाही, तीन कंपनी पीएसी, तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल, एटीएस के चार जवान और एनएसजी के स्नाइपर की ड्यूटी लगाई गई है। इन लोगों की नजर कार्यक्रम स्थल के साथ ही रूट के चप्पे-चप्पे पर होगी। रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा आरपीएफ करेगी। इसके अलावा जीआरपी के पांच एएसपी, 50 दरोगा और 300 सिपाही भी तैनात रहेंगे।

………………………
एडीजी रेलवे ने डाला डेरा, स्टेशन परिसर में जांची सुरक्षा
सात जुलाई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह बुधवार को गोरखपुर पहुंच गए। रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस वालों को ड्यूटी के बारे में समझाया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। आरपीएफ के हवाले ट्रेन की सुरक्षा होगी, बाकी जिम्मेदारी जीआरपी व सिविल पुलिस के जिम्मे होगी। एडीजी रेलवे जय नारायण सिंह ने बताया कि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *