पूर्वाेत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या के रास्ते यह हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्वाेत्तर रेलवे ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सात जुलाई को रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ जोधपुर से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत को भी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उद्घाटन के दिन गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत गोरखपुर से अपराह्न 3.40 बजे रवाना होगी। रविवार से ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी। यह हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, सात जुलाई को अपराह्न 3:30 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कैब-वे के पास लगे मंच पर पहुंचेंगे। यहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ के बीच मंगलवार की सुबह रवाना करके सफल ट्रायल किया जा चुका है।

यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर रवाना होकर 8:15 पर अयोध्या और 10:15 पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम 5:15 पर रवाना होकर रात 9:13 पर अयोध्या और रात 11:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री पहले दिन यात्रा करने वाले रेलवे स्कूल के विद्यार्थियों से बात करते हुए वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण भी करेंगे।

सभी मानकों पर खरी उतरी वंदे भारत

वंदे भारत ट्रायल में हर मानक पर खरी उतरी है। मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ तक 296 किमी का सफर इस ट्रेन ने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले 3 घंटे 58 मिनट में ही पूरा कर लिया। अब सात जुलाई के कार्यक्रम के लिए प्लेटफॉर्म एक के पास ही जर्मन हैंगर का पंडाल भी बन रहा है। पंडाल के ठीक सामने ही एक मंच बन रहा है, जहां से प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री देख सकते हैं जंक्शन का नया माॅडल
वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे और गोरखपुर जंक्शन की विकास यात्रा के साथ गोरखपुर जंक्शन के नए मॉडल को देख सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने पूर्वाेत्तर रेलवे की विकास यात्रा के दो मिनट के वीडियो को भी पीएम दिखाने की तैयारी की है।

वंदे भारत का किराया चार्ज

कहां से कहां चेयर कार   एक्सक्यूटिव क्लास
गोरखपुर से बस्ती 393 रुपये 780 रुपये
गोरखपुर अयोध्या 508 रुपये 1027 रुपये
गोरखपुर से लखनऊ 727 रुपये 1476 रुपये

वापसी में किराया
 

कहां से कहां चेयर कार एक्सक्यूटिव क्लास
लखनऊ से अयोध्या 457 रुपये 924 रुपये
लखनऊ से बस्ती  626 रुपये 1269 रुपये
लखनऊ से गोरखपुर 727 रुपये 1476 रुपये

कैटरिंग चार्ज

आयटम चेयर कार  एक्सक्यूटिव क्लास
टी-कॉफी 15 रुपये 15 रुपये
ब्रेकफॉस्ट चाय के साथ 122 रुपये 155 रुपये
लंच/डिनर 222 रुपये 244 रुपये
स्नैक्स चाय के साथ 66 रुपये 05 रुपये

उद्घाटन के दिन ट्रेन का शेड्यूल

  • गोरखपुर से प्रस्थान-3.40 बजे
  • सहजनवां आगमन-4.05 बजे
  • सहजनवां से प्रस्थान-4.07 बजे
  • खलीलाबाद आगमन-4.19 बजे
  • खलीलाबाद से प्रस्थान-4.21 बजे
  • बस्ती आगमन—— 4.43 बजे
  • बस्ती से प्रस्थान—–4.45 बजे
  • बभनान आगमन—–5.05 बजे
  • बभनान से प्रस्थान—05.07 बजे
  • मनकापुर आगमन— 05.29 बजे
  • मनकापुर से प्रस्थान–05.31 बजे
  • अयोध्या आगमन—6.00 बजे
  • अयोध्या से प्रस्थान- 6.02 बजे
  • बाराबंकी आगमन– 7.32 बजे
  • बाराबंकी से प्रस्थान-7.34 बजे
  • लखनऊ आगमन—8.30 बजे

पूर्वाेत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या के रास्ते यह हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्वाेत्तर रेलवे ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *