सफल समाचार
सुनीता राय
लाइव अपडेट
पीएम के गोरखपुर आगमन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर आगमन के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर निगहबानी तेज कर दी गई है। महराजगंज जनपद 84 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है। यहां एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी है। सरहद पर डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर की मदद से नेपाल से आने वालों और उनके सामानों की जांच की जा रही है।
गोरखपुर में प्रधानमंत्री आगमन की तैयारी
एम्स के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए तैयारी करते कलाकार। – फोटो :सफल समाचार
एयरपोर्ट से मोहद्दीपुर के बीच जगह-जगह स्वागत में कलाकार सुबह से ही जुट गए हैं। एम्स के सामने और कूड़ाघाट के पास लोक संस्कृति को प्रस्तुत कर कलाकार सुबह से गोरखपुर की छटा बिखेर रहे हैं।
गोरक्षनगरी में ही मिला था मोदी को पहली बार CM बनने का संदेश
गोरखनाथ मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी। (फाइल) – फोटो : सफल समाचार
गोरक्षनगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण और पुरानी यादें जुड़ी हैं। पूर्वांचल के सियासत का केंद्र बिंदु यह शहर, प्रधानमंत्री के सियासी सफर में टर्निंग प्वाइंट भी रहा है। वर्ष 2001 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए जब वह गोरखपुर के दौरे पर थे, तभी प्रदेश कार्यालय से संदेश आया कि आपको दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली पहुंचने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने गुजरात जाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने को कहा था। मोदी यह सुनकर आश्चर्यचकित भी हुए, लेकिन सभी का आशीर्वाद लेकर अहमदाबाद पहुंच गए, जहां उनकी ताजपोशी हुई थी।
गोरखपुर शहर में आज रहेगा डायवर्जन
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गीता प्रेस पर सुरक्षा में लगे जवान – फोटो : सफल संचार
गोरखपुर में शुक्रवार को घर पर रहने में बेहतरी है और यदि सुबह निकलें तो थोड़ा सोच समझ कर। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम को देखते हुए शहर में 14 रास्ते बंद कर दिए गए और 8 स्थानों पर रूट डायवर्ट भी किया गया है। भारी वाहनों और प्राइवेट बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
ये सभी शहर के बाहर के रास्तों से होकर जाएंगे। इसके अलावा यातायात तिराहा से रेलवे स्टेशन की ओर वाहन नहीं जाएंगे। सभी वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा। शुक्रवार सुबह 11 बजे से भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू हो जाएगा। वहीं शहर के भीतर दोपहर 1:30 बजे से यह डायवर्जन प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री के शहर छोड़ने यानी शाम चार बजे तक यह डायवर्जन जारी रहेगा।
गोरखपुर शहर में 10: 30 बजे तक ही खुले स्कूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। इसके साथ ही कक्षा 12 वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे तक ही खुलेंगे। कुछ निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने स्कूल बंद कर दिए हैं। वहीं, गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में विधि की द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
वंदे भारत में पहले दिन हुई 168 टिकटों की बुकिंग
गोरखपुर से नौ जुलाई से नियमित चलने वाली वंदे भारत में टिकटों की बुकिंग बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई। देर रात आठ बजे तक चेयर कार में 140 से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी थी। वहीं, ई-क्लास में 28 टिकटों की बुकिंग हुई। ट्रेन में आठ कोच में कुल 556 सीटें हैं। सभी टिकटों की बुकिंग लखनऊ के लिए ही हुई है।
गोरखपुर में जनता दरबार में फरियाद सुनते सीएम योगी। सफल समाचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान दिए।
सीएम ने गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जांचीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार शाम को गोरखपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे गीता प्रेस फिर रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों जगहों पर उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों को परखा। गीता प्रेस प्रबंधन और रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर गए और गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया। अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के सामने शीश झुकाया।
PM Modi News Live: पीएम मोदी आज आएंगे गोरखपुर, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी; भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पहली बार शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर विचार रखेंगे। वह करीब पौने दो घंटे गोरक्षनगरी में रहेंगे। करीब 50 मिनट गीता प्रेस के आयोजन में रहने के बाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वह 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।