सफल समाचार
सुनीता राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट से गीता प्रेस तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता, आमजन व व्यापारी सड़क के किनारे खड़े थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पीएम की गाड़ी काफिले के बीच से स्लो मोशन में जनता के करीब पहुंची । प्रधानमंत्री को करीब पाकर लोग उत्साहित हो उठे।
प्रधानमंत्री के स्वागत व उनकी एक झलक पाने के लिए करीब तीन घंटे से भाजपा कार्यकर्ता, आमजन व व्यापारी गोलघर से गीता प्रेस तक जगह-जगह खड़े थे। प्रधानमंत्री के काफिले के लिए गोलघर से गीता प्रेस तक की सड़क को दोपहर करीब 2:30 बजे जीरो कर दिया गया। लोग प्रधानमंत्री के आने का इंतजार कर रहे थे। सबसे पहले दो काले रंग की गाड़ी में एसपीजी के कमांडो रवाना हुए। इसके बाद शालीनता पूर्वक प्रधानमंत्री का काफिला पहुंचा।
काफिला के बीच से एक गाड़ी सड़क के किनारे खड़े लोगों के करीब पहुंच गई। गाड़ी में आगे की सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को देखकर लोग उत्साहित हो उठे। वह धीरे-धीरे लोगों के करीब से उनका अभिवादन करते हुए आगे बढ़ते गए।