सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में एक्स-रे जांच के बाद फिल्म न मिलने से मरजों को परेशानी हो रही है। पोर्टेबल मशीन के स्क्रीन से फोटो खींच कर काम चलाया जा रहा है। जिनके पास एनड्राइव मोबाइल नहीं है, उन्हें डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर जांच के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज में र्पोटेबल एक्स-रे कक्ष में आए दिन फिल्म की कमी हो जाती है। जांच के बाद फिल्म न मिलने से मरीजों को दिक्कत हो रही है। ओपीडी के हड्डी, चेस्ट सहित अन्य विभागों से मरीजों का जरूरत पड़ने पर एक्स-रे कराया जाती है, जिससे एक्स-रे कराने वालों की भीड़ अधिक होती है। डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगती है। यहां प्रतिदिन ढाई सौ से अधिक जांच होती है। इसे देखते हुए ओपीडी में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जांच शुरू की गई है, ताकि मरीजों को सहूलियत हो सके। पर मंगलवार से फिल्म समाप्त हो गई है। मशीन के स्क्रीन से फोटो खींचकर मोबाइल में रिपोर्ट दी जा रही है। हिल जाने और किसी मोबाइल का कैमरा अच्छा न होने से रिपोर्ट भी स्पष्ट नहीं हो पाती है, जिससे दोबारा कराना पड़ रहा है। वहीं छोटे मोबाइल वालों को तीन सौ मीटर दूरी तय कर डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर जाना पड़ रहा है, जहां तीन घंटे तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार को डिजिटल सेंटर पर 275 और पोर्टेबल मशीन से 118 लोगों की जांच हुई। ग्रामीण क्षेत्र से आए धीरेंद्र, मंगरू, रामदेव, रामप्यारी, बिंदा, बकरीदन, खदेरू, विश्वंभर ने बताया कि डॉक्टर कक्ष में एक्स-रे के लिए बगल में भेजा गया। वहां जाने पर छोटा मोबाइल होने के कारण पुराने भवन में स्थित डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर भेज दिया गया। जहां काफी देर में नंबर आया। मई माह में भी फिल्म खत्म होने से दिक्कत आई थी। जून माह में डिजिटल एक्स-रे कक्ष में प्रिंटर खराब होने से मरीजों को करीब पंद्रह दिन तक परेशान होना पड़ा था।
एक्स-र कक्ष की एसी खराब
ओपीडी में स्थित पोर्टेबल एक्स-रे कक्ष में लगी दो एसी में एक में खराबी हो गई है, वह कुलिंग नहीं कर रही है। वहीं डिजिटल सेंटर में लगी तीन एसी में दो काम नहीं कर रही है। अधिक गर्मी होने पर मशीन गर्म हो जा रही है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है।
एक्स-रे फिल्म मंगाने की प्रक्रिया की गई है। जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। जिन्हें फिल्म की जरूरत होती है, उन्हें डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर जांच के बाद दी जा रही है। एसी भी जल्द ठीक हो जाएगी।
-डॉ. एचके मिश्रा सीएमएस