सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्याज की रकम नहीं देने पर एक कर्जदार के घर से कंपनी वाले जबरन राशन की बोरी तक उठा ले गए

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया-एकौना। चिट फंड कंपनी के कर्मचारियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्याज की रकम नहीं देने पर एक कर्जदार के घर से कंपनी वाले जबरन राशन की बोरी तक उठा ले गए। कर्जदार गंभीर बीमारी से ग्रसित है और चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है। घर पर बुजुर्ग पिता अकेले रहते हैं। घर से राशन ले जाने के बाद कर्जदार के घर में खाने को एक दाना तक नहीं बचा है। सूद की रकम के बदले राशन उठा ले जाने की वीडियो वायरल होने पर लोग कंपनी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बैदा कोड़र गांव निवासी दुर्गा पासवान के चार बेटे परिवार लेकर अलग-अलग रहते हैं। उनका दूसरे नंबर का 35 वर्षीय बेटा इंद्रजीत पासवान चेन्नई में एक कंपनी में काम करता है। पिता दुर्गा पासवान ने बताया कि एक साल पहले इंद्रजीत की तबीयत खराब हो गई। वह घर लौट आया। बीमारी का इलाज कराने के लिए उसने गांव के कुछ लोगों से कर्ज ले लिया। दो माह बाद किसी ने उसे चिट फंड कंपनी से कर्ज लेकर उपचार कराने की सलाह दी। उसने एक चिट फंड कंपनी से तीस हजार रुपये ले लिए।

इंद्रजीत के पिता के अनुसार वह तीन बार 12-12 हजार रुपये भी जमा कर चुका है। वर्तमान में वह अस्पताल में भर्ती है। पत्नी मायके में है। वह घर पर अकेले रहते हैं। शुक्रवार को चिट फंड कंपनी के कर्मचारी दुर्गा पासवान के घर आए और ब्याज की रकम मांगने लगे। उन्होंने बीमार बेटे का हवाला देते हुए बाद में कर्ज के रुपये देने की बात कही। इस पर कर्मचारी बदसलूकी करने लगे। कर्मचारी घर में रखे राशन की बोरी बाइक से उठा ले गए।
बीमार बेटे का पिता गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी और दो बाइक से तीन बोरी में रखा गेहूं और चावल उठा ले गए। अब बुजुर्ग पिता को मोहल्ले के लोग भोजन करा रहे हैं। घटना का मोहल्ले के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव वालों ने सीएम को ट्वीट कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

कोट
अभी शिकायत नहीं मिली है। अगर पीड़ित के साथ ऐसा किया गया है तो गलत है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश कुमार, एएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *