सफल समाचार
मनमोहन राय
लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर-25 में शनिवार को दिनदहाड़े जनसुविधा केंद्र पर असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। संविदाकर्मी को गनप्वॉइंट पर लेकर बदमाश महज तीन मिनट में 3.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस जांच करने में जुटी है। वहीं पांच टीमें लुटेरों की धरपकड़ के लिए लगाई गई हैं। तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी है। फिलहाल कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है।
सेक्टर-25 में बिजली घर परिसर में जनसुविधा केंद्र है। शाम 4:41 बजे बजे हेलमेट पहने दो बदमाश परिसर में दाखिल हुए। कलेक्शन कर रहे संविदाकर्मी राजेश चौरसिया की कनपटी पर एक बदमाश ने तमंचा सटा दिया। वहीं दूसरे ने काउंटर में सामने जो नकदी दिखी, बैग में भर ली। इसके बाद असलहा लहराते हुए स्कूटी से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक जनसुविधा केंद्र के पास एक घर व क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि बदमाश महज तीन मिनट में यानी शाम 4:44 बजे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम आकाश कुलहरि समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजेश से काफी देर तक पूछताछ कर जानकारी ली।
दरवाजा खुला था… आसानी से दाखिल हो गए
पहचान उजागर न हो, इसलिए दोनों बदमाश हेलमेट लगाए थे। जिस कमरे में राजेश बिल जमा कर रहे थे, उसका दरवाजा खुला हुआ था। अमूमन ये दरवाजा भीतर से लॉक रहता है। दरवाजा खुला होने की वजह से बदमाश आसानी से भीतर दाखिल हो गए। अब उनके हुलिये के आधार पर तलाश की जा रही है।
संविदाकर्मी बोला – असलहे देखकर डर गया था…
राजेश ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश के पास तमंचा और दूसरे के पास पिस्टल थी। राजेश का कहना था कि असलहे देखकर वो डर गया था। इसलिए विरोध नहीं किया। वहीं शनिवार होने की वजह से बिजली घर मे अफसर नहीं थे।
परिसर में नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा