सफल समाचार
आकाश राय
टमाटर के बढ़ते मूल्य को देखते हुए मंडी समिति ने लोगों को सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। मंडी समिति में काउंटर लगाकर प्रति व्यक्ति एक किलो टमाटर 75 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
कुछ दिनों से टमाटर के दाम में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। आम तौर पर 60 से 80 रुपये के बीच बिकने वाले टमाटर के दाम करीब दस दिन से आसमान छू रहे हैं। बाजार में टमाटर 140 से 160 रुपये के बीच मिल रहा है। इससे आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने ऐसी सब्जियां खरीदनी शुरू कर दी हैं, जिसमें टमाटर का उपयोग नहीं किया जाता है जैसे, लौकी, कद्दू, नेनुआ, भिंडी, तरोई आदि। सलाद की प्लेट से भी टमाटर गायब हो गया है।
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए मुंडेरा मंडी समिति की ओर से 75 किलो टमाटर बेचने के लिए स्टाल लगाया गया है। यह स्टाल किसान विश्राम गृह में खोला गया है। यहां पर टमाटर लेने वालों की काफी तादात देखी जा रही है।