पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंप कारगिल युद्ध के शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि सभा के लिए अनुमति मांगी है

उत्तर प्रदेश कौशांबी

सफल समाचार 
आकाश राय 

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंप कारगिल युद्ध के शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि सभा के लिए अनुमति मांगी है। वहीं, पूर्व सूबेदार मदन सिंह पर संस्थापक पूर्व सूबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने प्रबंधकारिणी समिति के स्थाई सदस्यों का अपमान करने व अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है।

कहा कि मदन सिंह स्वयं को संस्था का जिलाध्यक्ष बताते हैं, जबकि सितंबर 2022 को चुनाव में उनको हराकर पूर्व हवलदार दशरथ लाल जिलाध्यक्ष बने। हवलदार दशरथ लाल के मुताबिक मदन सिंह मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने 26 जुलाई की जगह 14 जुलाई को कारगिल शहीद दिवस मनाने के लिए अनुमति ली है, जो कि पूरी तरीके से गलत है। इस मौके पर पूर्व सूबेदार कृष्ण चंद्र गुप्ता, पूर्व नायक राम चरन पाल, पूर्व सूबेदार असरार अहमद, पूर्व सिपाही अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व हवलदार सुनील कुमार मिश्रा, कृष्णदत्त राय, अवधेश मिश्रा, संजीव चौरसिया, नपन पाल, राजेश यादव रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *