सफल संचार
आकाश राय
दिनांक 08.07.2023 को अटाला के पास ई-रिक्शा सवार महिला के साथ मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा की गयी लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना खुल्दाबाद में मु0अ0सं0 139/23 धारा 392 भादंवि0 पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी सुश्री नीतू (IPS.) व उनकी टीम द्वारा मात्र 05 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. अली हुसैन उर्फ मोनू पुत्र वसीम
2. मो0 फैजी पुत्र इश्तियाक अहमद समस्त निवासीगण अकबरपुर पुरा मनोहरदास की बगिया थाना करेली प्रयागराज
बरामदगी-
1. 03 स्मार्ट फोन (01 एप्पल फोन , 01 रियल-मी फोन, 01 ओप्पो फोन)
2. एक लेडीज पर्स रंग स्लेटी
3. एक चेन (पीली धातु)
4. एक जोड़ी कान के टप्स (पीली धातु)
5. 01 नथुनी (पीली धातु)
6. 1350/- रूपये नकद