इंस्ट्राग्राम सोशल साइट पर आरोपी ने दी थी धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना से इनके ताल्लुक का पता लगाने में जुटी मुकदमे में बढ़ाई जाएगी लव जिहाद की धारा: एसपी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना/हाटा। अगवा कर नेपाल में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बेचे जाने का आरोप लगाने वाली हाटा की युवती का कहना है कि नगर के ही रहने वाले गैरधर्म के युवक ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए ज्यादती की सारी हदें पार कर दीं। उसका अपहरण कर नेपाल ले गया, जहां उससे उसने और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद बेच दिया।
पीड़िता तथा उसके माता-पिता का भी आरोप है कि धर्म परिवर्तन करने के लिए उसके साथ बड़ी ज्यादती की गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन दो अन्य आरोपियों का नाम ले रही है, पुलिस ने रविवार को उन्हें भी गिरफ्तार कर घटना से उनके ताल्लुकात पता करने में जुटी है। एसपी का कहना है कि दर्ज मुकदमे में लव जिहाद की धारा भी बढ़ाई जाएगी।

बात नहीं मानने पर दुष्कर्म करने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी को आखिरकार आरोपी ने अंजाम तक पहुंचा ही दिया। यह कहते हुए पीड़िता और उसके पिता की आंखें डबडबा जा रही थीं। पीड़िता की मां का कहना है कि पहले हमारी बेटी को झांसे में लेकर प्यार-मोहब्बत की बातें की और बाद में हवस का शिकार बना दिया। अपने साथ हुई घटना का जिक्र किसी से न करे, इसके लिए धमकी दी जाने लगी।
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी आए दिन उसकी इज्जत के साथ खेलता रहा। यह भी आरोप है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम सोशल साइट पर हुई चैटिंग में युवती को मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

हाटा कोतवाली क्षेत्र में यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने पर सभी लोग दंग रह गए। आरोप है कि एक युवती के साथ दूसरे मजहब के एक युवक ने पहले प्रेम किया और फिर उसे अपना धर्म अपनाने के लिए विवश करने लगा।
पीड़िता के मुताबिक, एक जुलाई को किसी कार्य से नगर के चौराहे पर गई हुई थी। वहीं पर आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था। उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और बाद में उसे लेकर नेपाल चला गया। पीड़िता ने बताया कि पहले तो उससे आरोपी और उसके साथियों ने दरिंदगी की। उसके बाद नेपाल की एक धंधेबाज महिला के हाथों बेचकर वहां से चले आए। किसी तरह से उसने वहां से भागकर बाॅर्डर पार किया और किसी का फोन मांगकर घरवालों को इसकी जानकारी दी।
इस संबंध में सीओ कुंदन सिंह ने रविवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कराकर गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। रविवार को भी दो आरोपियों आशुतोष वर्मा और शिवम मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस मामले में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

वर्जन-
इस घटना में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एक दिन पहले ही जेल भेजा जा चुका है। जिन दो अन्य आरोपियों का पीड़िता नाम बता रही है, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से उनके क्या संबंध हैं, इसकी जांच-पड़ताल कराई जा रही है। इस मुकदमे में लव जिहाद की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
-धवल जायसवाल, एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *