सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में संचालित क्रिकेट और वॉलीबॉल छात्रावास के खिलाड़ियों को नए भवन की तलाश अभी पूरी नहीं हो पाई है। अभी खिलाड़ी डॉरमेट्री में ही रह रहे हैं। इसके बगल में नया छात्रावास बन रहा है, हालांकि निर्माण की गति धीमी होने से इस सत्र में इसके पूरा होने की उम्मीद कम ही दिख रही है।
यहां क्रिकेट में 25 और वाॅलीबाॅल में 15 खिलाड़ी आवासीय व्यवस्था में रहते हैं। वर्ष 2021 में सरकार ने विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय देवरिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णाेद्धार के लिए 6.18 करोड़ रुपये स्वीकृत किया था। इसके जरिए स्टेडियम में छात्रावास के खिलाड़ियों के लिए खुद का आवासीय भवन, बास्केटबाॅल कोर्ट एवं तरणताल की मरम्मत, वालीबाल कोर्ट की फेसिंग, स्टोर रूम, बहुद्देशीय हाल में चलने वाले बैडमिंटन कोर्ट व हाल की मरम्मत आदि कार्य होने हैं। पिछले सत्र में शासन की ओर से स्वीकृत बजट में से एक करोड़ रुपये जारी किया गया। इसके बाद निर्माण एजेंसी के रूप में यूपी आरएनएस निर्माण खंड गोरखपुर प्रथम को एजेंसी चुना गया। निर्माण एजेंसी की ओर से दिसंबर माह से छात्रावास बनाया जा रहा है। इसमें क्रिकेट व वाॅलीबाॅल का 40 बेड का छात्रावास बनना है। हालांकि वर्तमान में केवल छात्रावास, स्टोर रूम का निर्माण व तरणताल के मरम्मत का कार्य ही शुरू हो पाया है, हालांकि निर्माण की गति धीमी होने से इसके इस सत्र में पूर्ण होने की उम्मीद कम ही दिख रही है। हालांकि अधिकारी मान रहे हैं कि जैसे-जैसे निर्माण एजेंसी को धन मिलेगा, वैसे-वैसे काम में भीे तेजी आएगी।
समय से मिले छात्रावास को खिलाड़ियों को होगी सहूलियत
छात्रावास के वाॅलीबाॅल खिलाड़ी अभिषेक यादव, संस्कार, अमित राय, अमन पांडेय आदि ने बताया कि अभी तो बैडमिंटन हाल के ऊपर जो टेबल टेनिस कोर्ट है, उसी में रहना पड़ रहा है। समय से छात्रावास बन जाएगा तो यहां के कुल 40 खिलाड़ियों को इसका लाभ होगा।
परिसर में छात्रावास, तरणताल की मरम्मत व स्टोर रूम का निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण एजेंसी को भी इसे जल्द पूरा करने को कहा गया है। अब इस सत्र में तो नहीं लेकिन अगले सत्र में यह खिलाड़ियों को उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है।
राज नारायण प्रसाद, क्रीड़ाधिकारी