कुशहरी गांव के पास सड़क हादसे के शिकार सुदामा के मौत की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करवाने की बात कही।

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया जिले में बरियारपुर के कुशहरी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से सुदामा पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय वह पत्नी सुलेखा की बाहों में दम तोड़ दिए। इस हृदय विदारक घटना के बाद बदहवास पत्नी अपने मायके जाने की जिद पर पछतावा कर रही है। दोनों शादी के बाद पांच वर्ष ही साथ रह पाए। इस दौरान दोनों ने साथ रहकर कई सपने देखे थे, जो रविवार को एक झटके में टूट गए।

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बौरडीह तिवारी गांव के रहने वाले सुदामा पाल की शादी पांच वर्ष पूर्व बरियारपुर के कुशहरी गांव निवासी सुलेखा के साथ हुई थी। शादी के बाद से दोनों हंसी-खुशी अपनी गृहस्थी चला रहे थे। सुदामा राजमिस्री का काम करने जाते थे तो शाम को पत्नी उनका इंतजार करती मिलती थी।

हालांकि दोनों संतान सुख से वंचित थे, इसलिए सुदामा, सुलेखा का देवरिया स्थित एक डॉक्टर के पास इलाज करा रहे थे। रविवार को सुलेखा को इलाज कराने वह देवरिया लेकर जाने वाले थे। तभी पत्नी ने मायके जाने की जिद की और दोनों कुशहरी होने के बाद देवरिया जाने की योजना बनाएं, लेकिन कुशहरी गांव के पास सड़क हादसे में सुदामा की मौत हो गई।

घटना के बाद सुलेखा मायके जाने की जिद पर पछता रही है। जिला अस्पताल पर वह बार -बार पति को निहारती और बेहोश हो जा रही थी। यह नजारा देख मौके पर मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू छलक गए।

बेटे का शव देख फफक पड़े रामानंद

रामानंद पाल को जब घटना की सूचना मिली तो वह इमरजेंसी पहुंचे। बेटे का स्ट्रेचर पर शव देख अवाक रह गए और उनका धैर्य जवाब दे गया। जवान बेटे का शव देख फफक पड़े। उधर उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। यह देख अपने को संभाले और पत्नी को ढांढस बंधाने लगे।

हेलमेट लगाया होता तो शायद बच जाती जान
पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी लोग बाइक पर बिना हेलमेट लगाए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रविवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आए सुदामा पाल को सिर में गंभीर चोट आई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अगर मृतक हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच गई होती।

विधायक ने जिला अस्पताल पहुंच पीड़ित परिजनों को ढांढस बधाई
कुशहरी गांव के पास सड़क हादसे के शिकार सुदामा के मौत की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करवाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *