उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए सोमवार दिन राहत भरा रहा। वहीं सोमवार सुबह से ही गोरखपुर जिले में बादल छाए हुए थे।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

मानसून के सक्रिय होने पर 29 जून से 2 जुलाई तक झमाझम बारिश हुई। लेकिन इसके बाद मानसून का ट्रैक कमजोर पड़ने पर रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के लिहाज से सावन माह भी अभी तक सूखा जा रहा है।

उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए सोमवार दिन राहत भरा रहा। वहीं सोमवार सुबह से ही गोरखपुर जिले में बादल छाए हुए थे। दोपहर में बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश की फुहारों से मौसम सुहाना हो गया है।

वहीं रविवार को आसमान में बादल उमड़- घुमड़ते रहे, लेकिन बरसे नहीं। ऊपर से चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। हालात यह हैं कि एक दिन बारिश तो दूसरे दिन उमस के चलते पसीने से लोग तर-बतर हो जा रहे थे।

मानसून के सक्रिय होने पर 29 जून से 2 जुलाई तक झमाझम बारिश हुई। लेकिन इसके बाद मानसून का ट्रैक कमजोर पड़ने पर रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के लिहाज से सावन माह भी अभी तक सूखा जा रहा है।

हालांकि इस बीच कभी-कभी बादल छाने पर लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बारिश नहीं होने से यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं ठहरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *