डीएम ने की कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक कैम्प लगाकर के०सी०सी० के लक्ष्यों को कराएं पूर्ण उप कृषि निर्देशक सूचनाओं सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समय से समीक्षा बैठक में करें प्रतिभाग-डीएम

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

देवरिया(सू0वि0) 10 जुलाई।

कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के साथ जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप कृषि निर्देशक को निर्देशित किया कि बैठक में एजेण्ड के साथ एवं विभाग में क्या-क्या कार्य कराये जाने हैं ? सूचनाओं सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समय से प्रतिभाग करें। उन्होंने उप कृषि निदेशक को यह भी निर्देश दिया कि जनपद में कम से कम 10,000 एफ०पी०ओ० का गठन कराने का लक्ष्य रखा जाए, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 04-04 एफ०पी०ओ० का गठन कराया जाय। जनपद में नदी एवं नालों के किनारे वाले भूमि के किसानों का एक ग्रुप बनाकर एफ०पी०ओ० का गठन कराने के निर्देश दिये गये।
प्रभारी, मत्स्य अधिकारी ने बताया गया कि अब तक के०सी०सी० के 125 आवेदन बैंक को प्रेषित कराये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगति काफी कम है। उन्होंने शीघ्र ही कैम्प लगाकर के०सी०सी० के लक्ष्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सहायक अधियन्ता, नलकूप द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 04 नलकूप यांत्रिक दोष से खराब हैं एवं 13 नलकूप विद्युत दोष से खराब हैं। अधिशासी अभियन्ता, नलकूप द्वारा बताया गया कि 04 नलकूप यंत्रिक दोष से खराब थे उसे ठीक करा दिया गया है। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत दोष से खराब 13 नलकूपों में से 06 नलकूप ( नलकूप संख्या-185, 16, 78 162, 145) को ठीक करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने निर्देशित किया कि सभी विद्युत दोष से खराब नलकूपों तत्काल मरम्मत करायें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि अपने सभी एस०डी०ओ० को निर्देशित करें कि कोई भी व्यक्ति फोन करे तो फोन जरूर रिसीव करें, अगर फोन नहीं रिसीव करने की शिकायत मिलेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रभारी मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जनपद में जहां भी बायोफ्लाक्स बना हो वहां पर विजिट कराया जाय। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मीटिंग में एजेण्डा के साथ समय से प्रतिभाग करें।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, ट्यूबवेल, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, देवरिया उपस्थित थे।
प्रचारित प्रसारित सूचना विभाग देवरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *