रामलीला मंचन के दौरान एक कलाकार की करंट की चपेट में आने से रविवार की रात को मौत हो गई। घटना के बाद रामलीला देखने आए गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर
सफल समाचार 
विश्वजीत राय

पडरौना। रामलीला मंचन के दौरान एक कलाकार की करंट की चपेट में आने से रविवार की रात को मौत हो गई। घटना के बाद रामलीला देखने आए गांव वालों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमवा जंगल खिरिकिया शिव मंदिर पर श्रावण महीने के पावन पर्व पर तीन दिनों से रामलीला का मंचन हो रहा था। रात को करीब एक बजे रामलीला में सीता का पात्र निभाने वाला महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर वनसपटी गांव निवासी शिवनारायण गौतम (55) करंट की चपेट में आ गया। मंच के पीछे लघुशंका करने के दौरान जमीन पर पड़े तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद कलाकारों में मायूसी छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर कलाकार का भाई रोहित और रिश्तेदार पहुंचे और दहाड़े मारकर रोने लगे। इस घटना से अमवा जंंगल खिरिकिया गांव में शिव मंदिर पर सन्नाटा छा गया है। सोमवार को रामलीला का मंचन भी नहीं हुआ।
इस बाबत सदर कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने बताया कि रामलीला अभी चल रहा था। लघुशंका करने मंच के पीछे कलाकार गया था। इस दौरान करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।

इनसेट
तीन दिन पूर्व घर से आया था शिवनारायण
रामलीला के मालिक विद्यासागर तिवारी ने बताया कि दो दशक सेे कलाकार शिवनारायण जुड़े थे। इतने उम्दा कलाकार थे, कि किसी भी पात्र का रोल निभाने में थोड़ा हिचकते नहीं थे। कलाकार के छोटे भाई रोहित ने बताया कि इनके चार बेटे हैं, दो बैंगलूरु में फर्नीचर का काम करते हैं और दो लखनऊ में पढ़ते हैं। घर के लोगों के मना करने के बाद भी वे मंचन करने के लिए चले जाते थे, तीन दिन पूर्व घर से आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *