नवागत तहसीलदार ने तमकुहीराज तहसील में किया कार्यभार ग्रहण शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित न्याय दिलाना रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता – मान्धाता प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले कसया से तहसीलदार के पद से स्थानांतरित होकर आये मान्धाता प्रताप सिंह ने तमकुहीराज तहसीलदार के पद पर मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है । पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनका राजस्वकर्मियों ने द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने आते ही राजस्व से संबंधित मामलो को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना मुख्य उद्देश्य बताया । उन्होंने बताया कि राजस्व से संबंधित मामलो का त्वरित निराकरण का सार्थक प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा की जनता की समस्या का निराकरण , उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के साथ ही उनकी समस्याओ का निराकरण करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कसया तहसील में चलाए गये भूमाफियाओं के खिलाफ जारी अभियान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि अवैध कब्जों को खाली कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *