प्रवीण शाही
तमकुहीरोड। बाढ़ खंड गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता ने मंगलवार को नरवाजोत बांध और एपी बांध पर परियोजना के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संभावित बाढ़ के खतरे के प्रति आगाह करते हुए सभी परियोजनाओं के कार्यों को पूरा कराने के साथ तटबंध के सभी संवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए।
बाढ़ खंड गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता केके राय, बाढ़ खंड के एसडीओ रमेश यादव व अन्य अभियंताओं के साथ मंगलवार को सबसे पहले नरवाजोत बांध पर पहुंचे। वहां 3.30 करोड़ की लागत से पूरा कराए गए परियोजना के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की दशा में यहां विशेष सावधानी बरतने की जरुरत होगी। क्योंकि डिस्चार्ज में वृद्धि होने पर गंडक नदी से खतरा हो सकता है। उसके बाद अधीक्षण अभियंता घघवा जगदीश में किमी 2.400 पर 4.05 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी परियोजना के कार्यों, जवहीदयाल में किमी 3.300 पर 4.90 करोड़ की लागत से चल रहे कार्यो का निरीक्षण किए और कार्य मे तेजी लाकर शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। उसके बाद अभियंताओं की टीम एपी बांध के बाकखास में किमी 9.600 पर 2.45 करोड़ की लागत से पूरा कराए गए ठोकर पुनर्स्थापना और परक्यूपाइन का भी निरीक्षण किया। अभियंताओं से नदी के रुख के बारे में जानकारी ली।