DDU Entrance Exams:- गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं 8 जुलाई को और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 31 जुलाई को संपन्न होगी।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोविवि प्रशासन द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक की 28 जुलाई को और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 31 जुलाई को संपन्न होगी। स्नातक की सभी प्रवेश परीक्षाएं सुबह 9-11 बजे की पाली में और परास्नातक की दोपहर 2-4 बजे के बीच संपन्न होगी।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। सत्र 2023-24 के स्नातक, परास्नातक और स्व वित्तपोषित पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी। इसकी समय सारिणी मंगलवार को जारी कर दी गई।

गोविवि प्रशासन द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक स्नातक की 28 जुलाई को और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 31 जुलाई को संपन्न होगी। स्नातक की सभी प्रवेश परीक्षाएं सुबह 9-11 बजे की पाली में और परास्नातक की दोपहर 2-4 बजे के बीच संपन्न होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

बीए के लिए एमजी कॉलेज में भी केंद्र

बीए में सर्वाधिक आवेदन को देखते हुए गोविवि के अलावा एमजी पीजी कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 16 जुलाई (रविवार) को होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में कुल 12 तथा एमजी पीजी कॉलेज में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

स्नातक प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम
तिथि विषय

  • 15 जुलाई बीएससी गणित/ गृह विज्ञान
  • 16 जुलाई बीए
  • 17 जुलाई बीएससी बॉयो/ गृह विज्ञान
  • 18 जुलाई बीकॉम
  • 19 जुलाई बीएससी कृषि
  • 20 जुलाई बीटेक
  • 21 जुलाई बीबीए/ होटल मैनेजमेंट
  • 22 जुलाई बीएससी (एमएलटी)
  • 23 जुलाई एलएलबी (तीन वर्षीय)
  • 24 जुलाई बीए पत्रकारिता
  • 25 जुलाई बीएससी (बीपीटी)
  • 26 जुलाई बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
  • 27 जुलाई बीसीए
  • 28 जुलाई बीए एलएलबी (पांच वर्षीय)

    परास्नातक प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

    • 15 जुलाई – एमए अंग्रेजी/सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, एमएससी फिजिक्स
    • 16 जुलाई- एमए इतिहास, एमएससी केमिस्ट्री/एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री
    • 17 जुलाई- एमएससी बॉटनी, एमए समाजशास्त्र/पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क
    • 18 जुलाई- एमए हिंदी, एमएससी जुलोजी/एमएससी एक्वाकल्चर
    • 19 जुलाई- मास्टर्स ऑफ कॉमर्स, एमए फिजिकल एजुकेशन
    • 20 जुलाई- एलएलएम/पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एमएससी होम साइंस/एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन/एडवांस डिप्लोमा इन फैशन एसेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट इन फैशन एसेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट कोर्स इन बेकिंग टेक्निक्स/सर्टिफिकेट कोर्स इन टैक्सटाइल डिजाइनिंग एंड सरफेस आर्नामेंटेशन/ सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटीरियर डिजाइन एंड फर्निशिंग।
    • 21 जुलाई- एमए साइकोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट/ पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी इनवायरमेंटल साइंस
    • 22 जुलाई- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स,
    • एमए विजुअल आर्ट, डिप्लोमा इन पेंटिंग एंड फोटोग्राफी/ सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फोटोग्राफी
    • 23 जुलाई- एमबीए/एमबीए इन एग्रीबिजनेस/एमबीए इन फूड पैकेजिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन स्मॉल एंड फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन मेनेजमेंट ऑफ एफपीओ एंड एनजीओ
    • 24 जुलाई- एमए प्राचीन इतिहास/पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी
    • 25 जुलाई- एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए एजुकेशन/ डिप्लोमा इन स्कूल लिडरशिप एंड मैनेजमेेंट/डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहूड केयर एंड एजुकेशन
    • 26 जुलाई- एमए राजनीति विज्ञान/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
    • 27 जुलाई- एमए भूगोल/पीजी डिप्लोमा इन एनवायरनमेंटल मेनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम
    • /सर्टिफिकेट कोर्स इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम/ पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, एमएससी कंप्यूटर सांइस/सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/डिप्लोमा इनएजुकेशन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर
    • 28 जुलाई- एमए/एमएससी गणित, एमए/एमएससी स्टेटिस्टिक्स, डिप्लोमा इन वेदिक मैथमेटिक्स
    • 30 जुलाई- एमएड प्रथम पेपर (9-11 बजे) , एमएड द्वितीय पेपर (2-4 बजे)
    • 31 जुलाई- एमए उर्दू, एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन/ पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड नेशनल सिक्योरिटी मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया/ पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पीआर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *