सफल समाचार
आकाश राय
सड़क पर उतरे इलाहाबादव विश्वविद्यालय छात्रों का कहना है कि छात्र के शव को पहले छात्रसंघ भवन पर लाया जाए, इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। उधर पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके विरोध में छात्र सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विवि प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प और हाथापाई भी हुई।
छात्र की मौत के मामले में आक्रोशित छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के सामने बुधवार को चक्काजाम शुरू कर दिया। आक्रोशित छात्र मृतक छात्र का शव छात्रसंघ भवन पर लाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि शव को पहले छात्रसंघ भवन पर लाया जाए, इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। उधर पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी होते ही छात्र सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। छात्रों के साथ मृतक आशुतोष के पिता भी सड़क पर बैठे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित छात्रों और इविवि प्रशासन के बीच तीखी झड़प और हाथापाई भी हुई।
छात्र आशुतोष दुबे के पिता गणेश शंकर दुबे भी छात्रों के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका आरोप है कि उनके पुत्र आशुतोष की मौत के लिए चीफ प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार और कुलपति जिम्मेदार हैं। मांग कर रहे हैं कि चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाए और बेटे की मौत का उचित मुआवजा मिले। गणेश शंकर दुबे का कहना है कि वे अपने पुत्र का शव इलाहाबाद विश्वविद्यालय लाना चाहते थे, ताकि अन्य छात्र अंतिम दर्शन कर पाते लेकिन पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती शव को गांव भेजवा दिया।
मृत छात्र के पिता ने दी नई तहरीर
छात्र आशुतोष के पिता गणेश शंकर दुबे ने पुलिस प्रशासन को नई तहरीर दी है। इस बार तहरीर से कुलपति और रजिस्ट्रार का नाम बाहर किया गया है। नई तहरीर में डीएसडब्ल्यू और चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ नामजद एफआईआर की मांग की गई है। इन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से तहरीर स्वीकार किए जाने के बाद धरना खत्म हुआ। पुलिस आशुतोष के पिता को अपने साथ गांव ले गई है, जहां शाम को आशुतोष का अंतिम संस्कार किया जाना है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर शाम छह बजे छात्रों ने शोक सभा बुलाई है।