सफल समाचार
प्रवीण शाही
रामपुर बंगरा गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं तीनोंं आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल
पडरौना। तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव के बांस कोठी के पास पुलिस ने बुधवार को चोरी की आठ बाइकों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी की आठ बाइकों सहित तीन युवक बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बांस के कोठ के पास घेरेबंदी की। कुछ देर बाद तीन लोग एक बाइक से आते हुए दिखे। रोकने का इशारा करने पर बाइक छोड़कर भागने लगे। तीनों को पुुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने कई बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की आठ बाइकें बरामद हुईं। पुलिस ने इनकी पहचान गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलुआन रायमर गांव निवासी विवेक यादव, बंजारी गांव निवासी जयनाथ कुमार उर्फ अनूप और सिसवा भटवा गांव निवासी अमरजीत यादव के रुप में हुई।
इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह को बताया कि थाना क्षेत्र के कई स्थानों से युवकों ने बाइक चोरी की है। इनके रैकेट में और लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। उनकी भी तलाश की जा रही है।