मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य मानकों पर भी प्रदेश के आठ आकांक्षी जिले और विकासखंड बेहतर होंगे।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय 

मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के सभी पदों पर योग्य एवं कुशल चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई पद रिक्त नहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य मानकों पर भी प्रदेश के आठ आकांक्षी जिले और विकासखंड बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आकांक्षात्मक जिलों और विकास खंडों में निजी अस्पताल की स्थापना के लिए नीति लेकर आएगी। मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के सभी पदों पर योग्य एवं कुशल चिकित्सकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई पद रिक्त नहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की दौड़ में पिछड़े आठ आकांक्षात्मक जिलों और 100 विकास खंडों के समग्र विकास का प्रयास अपेक्षित परिणाम देने वाला सिद्ध हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जिलों और विकास खंडों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनेक बड़े संस्थानों ने निवेश की इच्छा प्रकट की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए नीति तैयार करने के निर्देश दिए। नीति तैयार करते समय निजी क्षेत्र की आवश्यकताओं के ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इन क्षेत्रों में न्यूनतम 50 बेड की क्षमता वाले अस्पताल की स्थापना पर फोकस करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सक परिवीक्षा अवधि में भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति दी जानी चाहिए। इस अवधि के लिए असाधारण अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों की अधिवर्षिता आयु बढ़ाने और चिकित्सकों को पुनर्नियोजित करने की नियमों पर भी बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान में सीधी भर्ती और सामान्य चिकित्सकों के विशेष प्रशिक्षण के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता की जा रही है। लेकिन भविष्य के मद्देनजर अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *